How To Learn Share Market and Trading

नए लोग शेयर मार्केट कैसे सीखें आइए जानते हैं How to learn share market and trading के बारे में विस्तार से।

शेयर मार्केट आज के समय में इन्वेस्टमेंट का सबसे आसान तरीका बन गया है लेकिन आज के समय में इन्वेस्टमेंट करने से पहले सीखना बहुत जरूरी है शेयर मार्केट को बिना सीखें इन्वेस्टमेंट करना हर व्यक्ति के लिए एक नुकसानदायक हो सकता है, आइए जानते हैं कि What do I need to do to learn the stock market के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी।

आज के समय में शेयर मार्केट से जितना फायदा होता है उससे कहीं ज्यादा नुक्सान भी होता है अगर आप लोगों के पास सही जानकारी नहीं है इसलिए आप लोगों को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले सीखना जरूरी है।

Business से जुड़े वीडियो देखने के लिए मेरे इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/@LEZENDZX

Share Market

शेयर मार्केट सीखने से पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि शेयर मार्केट होता क्या है, शेयर बाजार वह स्थान है जहां सभी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचें जाते हैं जहां छोटे से लेकर बड़े इन्वेस्टर्स सभी कंपनियों के शेयर को खरीदते और बेचते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर किसी भी कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने का मौका मिलता है।

इससे आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदकर सही समय पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, शेयर मार्केट में दो तरीके से शेयर खरीद सकते हैं-

  1. जब कोई नई कंपनी का शेयर मार्केट में पहली बार शेयर लाती है जिसे IPO कहते हैं उसे खरीदकर सही समय पर बेचकर पैसा कमा सकते हैं।
  2. जब आप शेयर मार्केट में लिस्टेड कंपनी के शेयर को खरीदते हैं और बाद में उसे बेचते हैं।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के साथ साथ आप Trading करके भी पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको शेयर मार्केट चार्ट पैटर्न और मार्केट की दिशा को पता करना होता है।

How does the stock market work

जब किसी भी कंपनी का फायदा होता है तब इन्वेस्टर्स का पैसा बढ़ता है और जब किसी भी कंपनी का नुकसान होता है तब इन्वेस्टर्स का पैसा डूबता है इन्हीं कारणों से शेयर मार्केट घटता और बढ़ता है।

Stock Market Operaters

आज के समय में शेयर मार्केट को चार लोग चलाते हैं जिनमें Stock brokers, Stock Exchange, SEBI और इन्वेस्टर्स।

  • Stock Brokers जिसकी मदद से हम शेयर बाजार में शेयर को खरीदते और बेचते हैं।
  • शेयर बाजार में Stock Exchange जिसमें भारत की सभी कंपनियां जुड़ी होती है जहां से हम पैसा देकर Brokers की मदद से शेयर को खरीदते और बेचते हैं।
  • SEBI यह भारत के शेयर बाजार को नियंत्रित करती है SEBI भारत के शेयर बाजार के सुरक्षा के लिए नियमों को बनाकर लागू करती है।
  • इन्वेस्टर्स जो शेयर बाजार में शेयर खरीदकर कंपनियों को पैसा देते हैं जिससे शेयर बाजार चलता है।

आज के समय में भारत के शेयर मार्केट में 2 Exchange काम करती है NSE (National Stock Exchange), BSE (Bombay Stock Exchange) है।

How To learn Share market

शुरू में शेयर मार्केट को सीखने के लिए आप DEMO एकाउंट का सहारा ले सकते हैं जैसे Front Page और पेपर Trading जैसे प्लेटफार्म जहां पर आप बिना किसी भी पैसा के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं साथ में सीख भी सकते हैं।

शेयर मार्केट को सीखने के लिए आप हर दिन मार्केट में रिसर्च करें और कंपनियों के फायदे और नुकसान को पढ़ें और सीखें , शेयर मार्केट में कंपनी की चार्ट पैटर्न को पढ़ें और समझें इस काम को सीखने में थोड़ा सा समय लग सकता है।

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी पर रिसर्च करें जैसे शेयर का लिक्विडिटी, मार्केट कैप और Dividend के बारे में समझें।

Type of Stock Market in India

शेयर मार्केट में 4 तरह की कंपनियां होती है जिनमें Large Cap, Mid cap, Small cap, और Pany Stocks।

  • Large Cap यह कंपनियां भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में आती है जिसे हम Nifty 50 के नाम से जानते हैं जिनमें रिस्क थोड़ा कम होता है।
  • Mid cap यह कंपनियां भारत के मध्यम कंपनियों में आती है जिनमें रिस्क बराबर होता है।
  • Small Cap यह छोटी कंपनियां होती है जिनमें रिस्क ज्यादा होता है।
  • पेनी शेयर इन शेयर्स में रिस्क सबसे ज्यादा होता है इन शेयरों की कीमत 1 रूपए से लेकर 50 रूपए के बीच होती है।

आज के समय में इन्हीं चार प्रकार के कंपनियों में लोग शेयर को खरीदते और बेचते हैं।

What is target in stock market

शेयर मार्केट में Target क्या होता है आइए जानते हैं जैसे कि आप ने कोई शेयर 100 रूपए का खरीदा आप उसे 150 रूपए में बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आप शेयर खरीदते समय 150 रूपए का टारगेट सेट कर सकते हैं इससे जब भी आपका शेयर की कीमत 150 रूपए पहंचेगा तो आपका शेयर अपने आप बिक जाएगा।

शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले ये जरूर सोचें कि आप कितने समय के लिए शेयर को खरीदना चाहते हैं जैसे कि आपको Short term के लिए पैसा लगाना है कि Long Term के लिए, उस हिसाब से आप शेयर खरीदे जिससे आप सही समय पर शेयर खरीदकर सही समय पर शेयर को बेचकर पैसा कमा सकें।

Market Risk

शेयर बाजार में रिस्क बहुत ज्यादा होता है आप हमेशा उन्हीं शेयर में निवेश करें जिसमें रिस्क बहुत कम हो।

शेयर मार्केट में इन गलतियों से बचें

  1. किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी का मार्केट Position जरूर देखें।
  2. शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी का Chart, Market Trends, Balance Seets और कंपनी का Profile जरूर चेक करें।
  3. कभी भी जल्दबाजी में इन्वेस्टमेंट न करें।
  4. शेयर मार्केट में किसी भी व्यक्ति के Tips से शेयर न खरीदें।
  5. शेयर मार्केट में News के आधार पर जल्दबाजी में शेयर न बेंचें।
  6. बिना रिसर्च के IPO में पैसा न लगाएं।

हमेशा शेयर मार्केट में अपनी Imotional और लालच को दूर रखें नहीं तो आप लोगों का बहुत ज्यादा नुक्सान हो सकता है।

शेयर बाजार में निवेश के फायदे

  • अगर आप शेयर बाजार में लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं इसमें रिस्क बहुत कम होता है अगर आप अच्छी कंपनी में पैसा लगाएं है।
  • शेयर बाजार में आप कंपनी के शेयर को बेचकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन साथ में आप Dividend से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आपको कभी भी पैसों की जरूरत पड़ती है तो आप शेयर बेचकर पैसा ले सकते हैं।
  • कभी भी एक सेक्टर में पैसा न लगाएं हो सके तो अलग-अलग सेक्टर में पैसा लगाएं।

आज के समय शेयर मार्केट में सीखना और इन्वेस्टमेंट करना थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन अगर आप एक बार सीख लेते हैं तो सही जानकारी और धैर्य के साथ अच्छा पैसा कमा सकते हैं, शेयर मार्केट में शुरुआत कम पैसों से करें और धीरे धीरे सीखें। अगर आपको कोई भी व्यक्ति सीखाने वाला मिल जाता है तो उसका मदद लें सकते हैं।

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपके पास एक Demet एकाउंट होना चाहिए जिसमें आप शेयर को खरीद सकते हैं आज के समय में बहुत से स्टाक Brokers है जहां आप अपना Demet एकाउंट खोल सकते हैं जैसे Angel one, Zerodh, Up stock और Growth जैसे बेहतरीन Brokers के साथ आप जा सकते हैं।

Stock Market trading

अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सीखना पड़ेगा, बिना सीखें आप ट्रेंडिंग नहीं कर सकते हैं।

How To Learn Trading

जब आप किसी भी शेयर को खरीदते हैं और कुछ दिनों के भीतर ही उसे बेचते हैं तो उसे Trading कहते है, Trading करने के लिए आपको Chart Pattern और मार्केट के बारे में सीखना पड़ेगा ट्रेडिंग आप तभी कीजिए जब आप इन्वेस्टमेंट सीख चुके हैं नहीं तो आप ट्रेडिंग में हमेशा नुकसान में रहेंगे।

ट्रेडिंग में पैसा कमाने के लिए आप सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करें क्योंकि जब तक आप सीखें नहीं तब तक आप रियल ट्रेडिंग न करें ट्रेडिंग सीखने के लिए आप Chart indicator, Market Position और Chart Pattern को समझें।

Trading types

आज के समय में ट्रेडिंग 4 प्रकार का होता है।

  1. Intraday जिसमें आप जिस दिन शेयर खरीदते हैं उसी दिन शेयर को बेचते हैं इस Process को Intraday ट्रेडिंग कहते हैं।
  2. Swing Trading इसमें आप कुछ दिनों या हफ्तों तक शेयर को खरीदकर रखते हैं इसके बाद बेचते हैं।
  3. Longterm Trading इसमें कुछ सालों के लिए शेयर को खरीदकर रखा जाता है।
  4. Derivation इसमें Option ट्रेडिंग आता है।

ट्रेडिंग करने से पहले Fundamental और Technical Analysis जरूर सीखें।

Technical Analysis

Technical Analysis में आपको Chart, Pattern और इंडिकेटर को समझना होता है इसके साथ ही आपको सही Time पर Entry और Exit करना होता है।

Fundamental Analysis

Fundamental में आपको कंपनी का Balance सीट और Profit – Loss को समझना होता है इसके साथ ही आपको अच्छे शेयर पहचानना होगा।

Golden Roul for trading

  • ट्रेडिंग करते समय रिस्क मैनेजमेंट को ध्यान में रखें।
  • Trading करते समय Stoploss जरूर लगाएं।
  • कर्ज लेकर ट्रेडिंग कभी भी न करें।
  • Trading करते Time लालच से बचें।
  • ट्रेडिंग करते समय Emotional होने से बचें।
  • Market में अपनी गलतियों से सीखें।
  • शुरूआत में ट्रेडिंग कम पैसों से करें हो सके तो पेपर ट्रेडिंग करें।

अगर आप इन नियमों को ध्यान में रखते है तो आपको कभी भी ज्यादा नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा, शेयर मार्केट में पैसा कमाना हर कोई चाहता है लेकिन कमाने से पहले सीखें और जितना हो सके उतना धैर्य रखें।

Leave a comment