Top 5 Tech Companies in India |

भारत आज के समय में दुनिया के सबसे टेक्नोलॉजी हब वाले देशों में आता है आइए जानते हैं Big 5 Tech Companies के बारे में।

भारत आज के समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उभरता हुआ देश है, इसी कारण से भारत की Tech कंपनियां आज के समय में इनोवेशन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट , Data Science और Digital Transformation के क्षेत्र में बहुत आगे जा रही है इंडिया की Tech कंपनियां आज के समय में भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में अपनी पहचान बनाई है आइए जानते हैं भारत की इन टेक कंपनियों के योगदान के बारे में।

Top 5 Tech Company in India
Top Tech Companies

बिजनेस से जुड़े वीडियो देखने के लिए मेरे इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/@LEZENDZX

Tata Consultancy Services (TCS)

TCS कंपनी आज के समय में भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी है यह कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा है TCS कंपनी भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में भी काम करती है।

TCS कंपनी की शुरुआत 1968 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर हुआ था यह कंपनी IT Services, Business Consulting, Cloud computing, Cyber security, Data Analytics, Artificial intelligence जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है, आज के समय में इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 15 लाख करोड़ से ज्यादा का है साथ ही इस कंपनी में 6 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं।

Tata Consultancy Products

TCS कंपनी आज के समय में 50 से ज्यादा देशों में काम करती है और अपने प्रोडक्ट को सेल करती है, TCS कंपनी दुनिया भर में Software Developement और Digital Transformation के साथ साथ कई अन्य बिजनेस करती है।

  • TCS कंपनी Business Progress Outgoing Services और बैंकिंग, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल जैसे Products को बनाती है।
  • पूरी दुनिया में TCS कंपनी Fortune 500 के साथ काम करती है।

इन्हीं कारणों से आज के समय में TCS कंपनी भारत की सबसे बड़ी Tech कंपनियों में आती है, आज के समय TCS कंपनी इंडिया के शेयर बाजार में लिस्टेड है। आज के समय में इस कंपनी के CEO कृष्णन रामानुजन है जो इस कंपनी को दुनिया भर में चलाते हैं।

Infosys

इन्फोसिस कंपनी आज के समय में भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है, 2025 में यह कंपनी Business Consulting और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करती है।

आज के समय में Infosys कंपनी इंडिया के साथ साथ कई अन्य देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है, Infosys कंपनी में आज के समय में 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं यह कंपनी अपनी Software Developement, Cloud computing, Artificial intelligence, ERP solutions, Cyber security, Digital Marketing के लिए जानी जाती हैं।

Infosys कंपनी की शुरुआत 1981 में बेंगलुरु में हुआ था इस कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति थे जिन्होंने मात्र 10 हजार रुपए से इस कंपनी की शुरुआत की थी।

इस कंपनी को बनाने में नारायण मूर्ति के साथ साथ इनके सहायक एन. एस.राघवन, नंदन नीलेकणी, कृष्णमूर्ति शिखमाने, एस. डी. शिबूलाल, के. दिनेश और अशोक अरोड़ा जी थे जिन्होंने इस कंपनी को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Infosys Company Details

  • Infosys कंपनी का शेयर भारत के साथ साथ अमेरिका में भी लिस्ट है।
  • इन्फोसिस कंपनी के CEO सलील पारेख जी है जो CEO के साथ साथ MD भी है।
  • Infosys कंपनी का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए है।

इसी के साथ Infosys कंपनी Fortune के लिस्ट में आती है Infosys कंपनी आज के समय में भारत की दूसरी सबसे बड़ी Tech कंपनी है।

Wipro

आज के समय Wipro limited इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी Tech कंपनी है यह कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी, बिजनेस कन्सल्टिंग और BPO के क्षेत्र में काम करती है इसी के साथ यह कंपनी इंडिया के साथ साथ आज के समय में 66 500 देशों में काम करती है।

विप्रो कंपनी की शुरुआत 11945 में हुआ था जिसके संस्थापक मोहम्मद हाशिम प्रेमजी थे जिन्होंने शुरुआत में इस कंपनी में वनस्पति तेल निर्माता के रूप में किया था बाद में 1980 के समय में इन्होंने Tech कंपनी की शुरुआत की।

विप्रो कंपनी इस समय IT Services, Digital Transformation, Cloud computing, Cyber security, Artificial intelligence, और Data Analytics का काम करती है।

Wipro Company Details

  • विप्रो कंपनी का मार्केट वैल्यू 2 लाख 95 हजार करोड़ के पार है।
  • Wipro कंपनी में 2 लाख 50 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं।
  • Wipro कंपनी के CEO Sreenivas Pallia है जो इस कंपनी के MD भी है।

इसी के साथ यह कंपनी Fortune 500 में भी आती है, Wipro Venture कंपनी नए Startup में इन्वेस्टमेंट भी करती हैं इसी के साथ यह कंपनी भारत की सबसे पुराने IT कंपनी में आती है।

Wipro Company Services

  1. विप्रो कंपनी IT Sector में Software Developement और IT Infrastructure Management में काम करती है।
  2. Wipro कंपनी Digital Sector में Artificial intelligence, Machine learning और IOT Solution के क्षेत्र में काम करती है।
  3. विप्रो कंपनी Cloud computing Sector में Microsoft Azure, AWS और Google Cloud के लिए काम करती है।

यह कंपनी IT Sector, Digital Sector, Cloud computing के साथ साथ यह कंपनी Digital Transformation और नए लोगों को IT Advice भी देती है।

HCL Technology

HCL Technologies भारत की चौथी सबसे बड़ी Tech कंपनी है जिसका पूरा Hindustan Computers Limited है यह कंपनी अपने निरंतर इनोवेशन के लिए जानी जाती हैं यह भविष्य को देखते हुए अपने प्रोडक्ट को बनाती है।

इस कंपनी की शुरुआत 1976 में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में हुआ था इस कंपनी के संस्थापक शिव नादर जी थे जिन्होंने इस कंपनी की सर्विस को इंडिया के साथ साथ कई अन्य देशों में भी पहुंचाया जिसके कारण यह कंपनी आज के समय में 60 देशों से अधिक देशों में काम करती है।

इस समय HCL कंपनी IT Services, Engineering, RND और BPO जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

HCL Company Products

  • यह कंपनी IT Sector में Software Developement, Cloud computing, Cyber security, Artificial intelligence और Data Analytics के क्षेत्र में काम करती है।
  • Enginiaring और RND के क्षेत्र में यह कंपनी Invocation और Civil Engineering लिए काम करती है।
  • यह कंपनी BPO के क्षेत्र में People Sarvice और Data Analytics का काम करती है।

यह कंपनी IT Services, Engineering RND, BPO के साथ साथ कई अन्य क्षेत्र में काम करती है इसी के साथ यह कंपनी Fortune 500 के लिस्ट में शामिल हैं।

HCL कंपनी Details

  1. आज के समय में HCL कंपनी में 2 लाख 25 हजार कर्मचारी काम करते हैं।
  2. HCL कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख 85 हजार करोड़ रुपए है।
  3. इस कंपनी के MD और CEO Chinnasvami Vijay Kumar जी है।

इसी के साथ यह कंपनी एयरोस्पेस, बैंकिंग, हेल्थकेयर, टेलीकॉम और रिटेल जैसे क्षेत्रों में काम करती है जिससे 250 से अधिक फॉर्च्यून कंपनी HCL कंपनी की ग्राहक है, इस कंपनी की चेयरमैन रॉशनी नादर मल्होत्रा जी हैं।

Tech Mahindra

Tech Mahindra भारत की 5वें नंबर की सबसे बड़ी IT कंपनी है यह कंपनी महिंद्रा गुप की हिस्सा है जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करती है।

इस कंपनी की शुरुआत 1986 में भारत के पुणे शहर में हुआ था इस कंपनी की शुरुआत महिन्द्रा ग्रुप ने की थी जिससे यह कंपनी आज के समय में भारत के साथ साथ कई अन्य देशों में कार्य करती है यह कंपनी इंडिया के साथ साथ दुनिया के 90 से अधिक देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

Tech Mahindra Company Services

  • यह कंपनी IT Sector में Software Developement, Cloud computing, Cyber security जैसे काम करती है।
  • यह कंपनी Digital Transformation Sector में Artificial intelligence, Machine learning, Data Analytics जैसे काम करती है।
  • Tech Mahindra टेलीकॉम के क्षेत्र में 5G नेटवर्क, IOT, BPO जैसे कई काम करती है।

इसके साथ ही यह कंपनी बैंकिंग ,, Finance, Healthcare, Manufacturing क्षेत्र में काम करती है।

Tech Mahindra company Details

  1. यह कंपनी Fobs Global 2000 के अंदर आती है।
  2. इस कंपनी में 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं।
  3. इस कंपनी के MD और CEO Mohit Joshi जी है।

आज के समय में Tech Mahindra कंपनी की मार्केट कैप 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए है और यह कंपनी Fortune 500 कंपनियों के साथ काम करती है।

Leave a comment