भारत की 5 सबसे बड़ी बैंक | India’s Top 5 largest Banks

आज के समय में Top 5 Banks in India कौन सी है आइए जानते हैं भारत की उन सुरक्षित बैंकों के बारे में जिसमें हम अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं।

आज के समय में भारत में बैंकिंग क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था का प्रमुख भाग हैं जो पूरे देश की GDP का सबसे बड़ा हिस्सा बन गया है, आज के समय में भारत के कुछ बैंक अपनी बेहतरीन सुविधाएं और बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है।

जिसके कारण आज के समय में इन बैंकों का नाम भारत के सबसे सुरक्षित बैंकों में आती है आइए जानते हैं भारत कि Best Banks in India के बारे में।

Top 5 Banks in India
Top 5 banks in India

बिजनेस से जुड़े वीडियो देखने के लिए आप हमारे YouTube Channel को SUBSCRIBE कर सकते हैं लिंक पर क्लिक करें https://www.youtube.com/@LEZENDZX

SBI (State Bank of India)

स्टेट बैक ऑफ इंडिया आज के समय में भारत की सबसे बड़ी बैंक है इस बैंक में भारत का सबसे ज्यादा पैसा है यह एक Public Sector बैंक है जो आज के समय में भारत की सबसे सुरक्षित बैंक मानी जाती है।

इस बैंक की शुरुआत 1955 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था जो आम लोगों के पैसे को जमा करने और पैसे को सुरक्षित रखने का काम करती थी, आज के समय में यह बैंक लोगों को कई प्रकार के लोन ले देती है और कई प्रकार के एकाउंट खोलती है।

यह बैंक अपने ग्राहकों को ऑफलाइन के साथ साथ कई ऑनलाइन सुविधाएं भी देती है जैसे Online Account open system, Online FD, Online lone, और नेट बैंकिंग जैसे कई सुविधाएं देती है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास आज के समय में पूरे भारत में 23 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं और वहीं पर पूरे देश में 65 हजार से अधिक ATM है।

यह बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग और UPI के साथ साथ IFSC Code और Swift code में भी लेना देना करने का सुविधा देती है, जिससे आप इस बैंक में भारत के साथ साथ किसी अन्य देश में भी लेन देन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

SBI online Services

  • स्टेट बैंक आफ इंडिया में आप ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं ।
  • आप Yuno SBI App से Shopping, Banking work, investment, insurance, FD और lone जैसे काम कर सकते हैं।
  • SBI बैंक के Swift code से आप दुनिया के किसी भी देश से पैसा मांगा सकते हैं।

इस के साथ आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के Visa Debit card और Cradit Card से किसी भी देश में Payment कर सकते हैं, साथ में आपको 24/7 का SUPPORT भी मिलता है जिससे आप कभी भी अपने समस्या का हल ले सकते हैं।

HDFC Bank

HDFC bank भारत की दूसरी सबसे बड़ी बैंक है यह बैंक भारत की प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है जो आज के समय में सबसे ज्यादा लोन देने के लिए जानी जाती हैं।

इस बैंक का पूरा नाम Housing Development Finance Corporation Limited है इस बैंक में ग्राहकों को Online Service और बेहतर सुविधाएं मिलती है जो ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है।

HDFC बैंक की शुरुआत 1994 में हुआ था जिसे 1995 में RBI द्वारा बैंक का लाइसेंस मिला था यह प्राइवेट सेक्टर की पहली बैंक है जिसने अपने ग्राहकों सबसे पहले डिजिटल सुविधा दिया था।

यह बैंक अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं देने के साथ साथ बिजनेस से जुड़े Financial मदद भी करती हैं जो इस बैंक के ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आता है, इसी कारण से आज के समय में भारत के सबसे ज्यादा बिजनेस एकाउंट HDFC बैंक में है।

HDFC Bank Services

  1. इस बैंक में आप Saving Account, primium account और Current एकाउंट आप ऑनलाइन खोल सकते हैं।
  2. इस बैंक में आप Fixed Deposit, Rakring Deposit और Gorment Bound में पैसा लगा सकते हैं।
  3. HDFC बैंक में आप हर तरह के Debit कार्ड ले सकते हैं जिसमें Visa card, Master card और Rupee कार्ड शामिल हैं साथ में आप इस बैंक में हर तरह के Cradit Card ले सकते हैं।
  4. इस बैंक में आप Swift code से पैसा मांगा सकते हैं और कहीं पर भी भेज सकते हैं।
  5. HDFC बैंक में आप कई तरह के लोन ले सकते हैं जिसमें Education lone, Parsonal Lone, Business lone, Vichal lone House lone जैसे कई लोन मिलता है।
  6. यह बैंक कई तरह के Insurance कवर भी बेचती है जिसमें Helth Insurance, Vichal Insurance और Death Insurance शामिल हैं।

यह बैंक Banking सेक्टर के साथ साथ शेयर मार्केट में भी Demet Account भी खोलती है जहां से आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं साथ ही यह बैंक आपको 24/7 का कस्टमर सपोर्ट भी देती है।

ICICI BANK

ICICI बैंक भारत की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है जो प्राइवेट सेक्टर की 2 नंबर की सबसे बड़ी बैंक में आती है जो आज के समय में अपनी बेहतरीन कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती हैं।

इस बैंक का पूरा नाम Industrial Cradit and investment Corporation Limited है जो कि भारत की निजी बैंकों के अंदर आती है, इस बैंक में ग्राहकों को Online Service के साथ साथ Online Investment के कई तरीके भी मिलते हैं।

ICICI बैंक की शुरुआत 1994 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था उसी साल इस बैंक को RBI के द्वारा लाइसेंस भी मिला था, जिससे इस बैंक में कम समय में बहुत ज्यादा कस्टमर को अपनी तरफ आकर्षित किया।

यह बैंक अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधाएं देने के साथ साथ बिजनेस से जुड़े लोगों को काफी ज्यादा कम ब्याज दर पर लोन भी देती है, यह बैंक भारत के साथ साथ विदेशो में भी कई प्रकार के सर्विस देती हैं। ICICI बैंक का बैंकिंग नेटवर्क कई अन्य देशों में भी है।

ICICI BANK Services

इस बैंक में आपको कई तरह के बैंकिंग सर्विस मिलता है जों ग्राहकों को सबसे ज्यादा पसंद आता है।

  • ICICI बैंक में आपको Savings Account, primium account, Insta Savings Account और Current Account जैसे सुविधाएं मिलती है जिससे आप Online एकाउंट खोल सकते हैं।
  • इस बैंक में आपको Online बैंकिंग, Mobile बैंकिंग, Net बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिलती है।
  • ICICI बैंक में आपको कई तरह के Debit card मिलता है जिसमें Visa card, Master Card और Rupee कार्ड शामिल हैं।
  • इस बैंक में ग्राहकों को कई प्रकार के लोन भी मिलता है जैसे Parsonal Lone, Home Loan, Business Lone, Education Lone और Vichal lone शामिल हैं।
  • साथ में ICICI BANK कई तरह के Insurance भी बेचती है जैसे Helth Insurance, Vichal Insurance और Death Insurance कवर शामिल हैं।
  • ICICI बैंक से आप भारत के Gorment Bound में भी पैसा लगा सकते हैं।

इसके साथ ही यह बैंक Swift Code से पैसा मांगाने और भेजने की सुविधा भी अपने कस्टमर को उपलब्ध कराती है इस बैंक में Bank Account के साथ साथ Demet Account भी खोल सकते हैं जो शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का मौका देता है।

Axis Bank

Axix Bank की चौथी सबसे बड़ी बैंक है और प्राइवेट सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है इस बैंक में आपको Advance Payment सिस्टम मिलता है जो कि इस बैंक के ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आता है।

इस बैंक की शुरुआत 1993 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था उस समय इस बैंक का नाम UTI बैंक था जिसे बाद में बदलकर Axis Bank रख दिया गया।

आज के समय में भारत में Axis Bank के पास 5000 के पास शाखाएं हैं और साथ में 12 हजार से ज्यादा ATM machine है जिससे यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के सुविधाएं प्रदान करती है।

Axis Bank Services

यह बैंक आज के समय में कई तरह के अपने कस्टमर के लिए एकाउंट खोलता है जिसमें Saving Account और Current Account सबसे ज्यादा खोले जाने वाले एकाउंट है।

  1. Axis बैंक में आपको Swift Code का सिस्टम मिलता है जिसकी मदद से आप इंडिया के साथ साथ की अन्य देशों में भी पैसा भेज सकते हैं और मांगा सकते हैं।
  2. इस बैंक में ग्राहकों को कई प्रकार के लोन मिलते हैं जिनमें Home Loan, Parsonal Lone, business loan और Education lone शामिल हैं।
  3. Axis Bank में आपको कई तरह के Insurance भी मिलता है जिसमें Car insurance, Helth Insurance सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले इन्श्योरेन्स है।

इस बैंक में आपको Online Transction के लिए मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और UPI जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं साथ में आपको 24/7 का कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है।

Panjab National Bank

Panjab National Bank एक Public Sector बैंक है जिसकी स्थापना 1894 में भारत की राजधानी दिल्ली शहर में हुआ था यह बैंक भारत की सबसे पुरानी बैंको में आती है।

यह बैंक आज के समय में लोगों को डिजिटल Payment System और Advance mobile banking services मिलता हैं इस बैंक में आपको हर तरह की सुविधा मिलता है ।

Panjab National Bank Services

इस बैंक में दो प्रकार के एकाउंट खोलना जाता है जिसमें Saving Account और Current Account शामिल हैं।

  • Panjab national Bank में आपको कई तरह के लोन मिलता है जिसमें Home Loan, Parsonal Lone और Education lone सबसे ज्यादा लिए जाने वाला लोन है।
  • इस बैंक में आपको Cradit Card और Debit card भी मिलता है।
  • इस बैंक में आपको internet banking और NRI Banking जैसी सुविधाएं मिलती है।
  • Panjab National बैंक की शाखाएं आज के समय में पूरे देश में फैला है।

इन सभी सुविधाओं के साथ भी इस बैंक में 24/7 का Costomer Support भी मिलता है जो कि किसी भी समस्या का हल तुरंत मिल जाता है इसके साथ ही इस बैंक में आपको Online Account open करने का सुविधा भी मिलता है।

Leave a comment