India Most popular Biscuit Brands

भारत में Biscuit Brands लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है क्योंकि इस समय में बिस्किट भारतीय लोगों का पसंदीदा स्नैक्स बन गया है, आज आपको लोग हर घर में चाय के साथ बिस्किट का आनंद लेते हुए मिल जायेंगे तो आइए जानते हैं भारत के Top Biscuit in India के बारे में।

पिछले कुछ वर्षों में बिस्किट इंडस्ट्री बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और कई नए ब्रांड ने अपनी पहचान बनाई है, जानिए आज भारत की Top Biscuits in India के बारे में विस्तार से।

इस समय भारत में बिस्किट छोटे से लेकर बड़े सभी को पसंद आता है, जो अपने अलग अलग फ्लेवर और बेहतरीन क्वालिटी की वजह से लोगों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

Most popular Biscuit Brands
India most popular Biscuit Brands

बिजनेस से जुड़े वीडियो देखने के लिए मेरे इस यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं लिंक पर क्लिक करके https://www.youtube.com/@LEZENDZX

Parle

Parle-G जी बिस्किट इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदा जाने वाला ब्रांड है इसी के साथ पारले जी बिस्किट ब्रांड भारत का सबसे पुराना ब्रांड भी है जो आज के समय में हर उम्र के लोगों को पसंद आता है साथ में पारले जी बिस्किट को लोग चाय और दूध के साथ खाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

पारले जी का बिस्किट अपनी कम कीमत और बेहतरीन क्वालिटी के लिए खासकर भारत में जाना जाता है, यह बिस्किट ब्रांड भारत में कई तरह के फ्लेवर के स्नैक्स बेचता है जिसमें चाकलेट बिस्किट, क्रीम बिस्किट और सादा बिस्किट भी शामिल हैं।

Parle Biscuit Flavour and Speciality

भारत में आपको Parle G बिस्किट के कई फ्लेवर मिल जाता है जिससे हल्का मीठा, नमकीन बिस्कुट और ग्लूकोज जैसे बिस्किट, जिसके स्वाद को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

इंडिया में पारले जी के बहुत से फ्लेवर मिल जाता है लेकिन हम पारले जी के पॉपुलर फ्लेवर की बात करेंगे।

  • पारले जी बिस्किट पॉपुलर फ्लेवर चॉकलेट फ्लेवर और क्लासिक ग्लूकोज फ्लेवर जैसे फ्लेवर है।
  • इनके नाम पारले जी, क्रैकजैक, हाइड एंड सीक है।
  • पारले जी बिस्किट ब्रांड भारत के हर गांव और शहर में बहुत ही आसानी से मिल जाता है।

इन्हीं खुबियों की वजह से पार्ले जी भारत का नंबर स्नैक्स ब्रांड है।

Britannia

Britannia बिस्किट ब्रांड इस समय भारत की दूसरी सबसे बड़ी बिस्किट ब्रांड है जो अपने अलग-अलग बिस्किट वैरायटी के लिए जानी जाती हैं आज के समय में इस ब्रांड के बिस्किट भारत के हर छोटे से लेकर बड़े जनरल स्टोर्स पर मिल जाता है।

यह बिस्किट ब्रांड अपनी शानदार क्वालिटी और बेहतरीन बिस्किट फ्लेवर्स के लिए जानी जाती हैं साथ में यह बिस्किट ब्रांड भारत की सबसे पुरानी बिस्किट ब्रांड में आती है।

इस कंपनी के बिस्किट स्वादिष्ट होने के साथ साथ अपनी शानदार पैकेजिंग के लिए भी मशहूर है जिससे इस कंपनी के बिस्किट को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

Britannia Biscuit Flavour and Speciality

इस समय भारतीय बाजार में Britannia कंपनी के कई वेराइटी के बिस्किट मिल जाता है जिनमें मीठा बिस्किट, नमकीन बिस्कुट और चॉकलेटी बिस्किट शामिल हैं।

भारतीय बाजार में Britannia कंपनी के कई बिस्किट फ्लेवर मिलते हैं जिनमें हम Britannia के सबसे पॉपुलर फ्लेवर्स की बात करेंगे।

  1. Britannia कंपनी की सबसे पॉपुलर बिस्किट फ्लेवर्स मेरी गोल्ड, गुड डे, Bourbon, Tiger Biscuit और Natri Choice शामिल हैं।
  2. आज के समय में इस कंपनी के बिस्किट युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।
  3. Britannia कंपनी के बिस्किट सभी लोगों के बजट में आता है।

इन्हीं Speciality की वजह से Britannia कंपनी के बिस्किट भारत में दूसरे स्थान पर है और लोगों के बीच लोकप्रिय है।

Sunfeast (ITC)

Sunfest बिस्किट ब्रांड भारत की 3 नंबर की सबसे बड़ी बिस्किट ब्रांड हैं जो अपने बेहतरीन स्वाद और बेहतरीन क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं जिससे यह बिस्किट ब्रांड आज के समय में करोड़ों भारतीय लोगों की पसंदीदा बिस्किट ब्रांड बनी हुई है साथ में यह बिस्किट ब्रांड छोटे से लेकर बड़े सभी पसंद करते हैं।

यह बिस्किट ब्रांड आज के समय में भारत के हर छोटे से लेकर बड़े मार्केट में मिल जाता है, जो सभी लोगों के बजट में आता है।

यह कंपनी सभी लोगों के पसंद का बिस्किट बनाती है जो अलग-अलग फ्लेवर के होते हैं साथ इसके बिस्किट काफी ज्यादा स्वादिष्ट भी होते हैं साथ में इस कंपनी का पैकेजिंग लोगों को बहुत पसंद आता है।

Sunfest Biscuit Flavour and Speciality

इस समय भारतीय बाजार में Sunfeast बिस्किट ब्रांड के कई फ्लेवर्स मिलते हैं जो हर तरह के लोगों के लिए अलग अलग फ्लेवर की बनाती है।

Sunfest बिस्किट ब्रांड इस समय में कई तरह के फ्लेवर के बिस्किट को बनाती है जिसमें हम Sunfeast के सबसे ज्यादा पॉपुलर बिस्किट की बात करेंगे।

  • इस कंपनी की सबसे पॉपुलर फ्लेवर Sunfeast Merilife, Glucose, Dark Fantasy Choco fills और Bourbon भी शामिल हैं।
  • Sunfeast कंपनी के बिस्किट में आपको बेहतरीन पैकेजिंग मिलता है जो सभी को पसंद आता है।

इसी Speciality के कारण से Sunfeast कम समय में भारत की तीसरी सबसे बड़ी बिस्किट ब्रांड बन पाई है।

Anmol

Aol बिस्किट ब्रांड भारत की 4 नंबर की सबसे बड़ी बिस्किट ब्रांड है, आज के समय में यह बिस्किट ब्रांड भारत में अपनी बजट फ्रेंडली स्नैक्स बनाने के लिए जानी जाती हैं।

यह बिस्किट ब्रांड भारत के शहरों के साथ गांव में भी तेजी से बढ़ रही है, इस कंपनी के बिस्किट सस्ता होने के साथ साथ स्वादिष्ट भी होते हैं जिससे यह ब्रांड लोगों को पसंद आता है।

Anmol Biscuit Flavour and Speciality

अनमोल बिस्किट ब्रांड भारत में कई तरह के बिस्किट फ्लेवर बनाती है लेकिन हम अनमोल ब्रांड के पॉपुलर बिस्किट की बात करेंगे।

  • अनमोल बिस्किट ब्रांड के पॉपुलर फ्लेवर्स Butter Crunch, Cream Biscuit, Choco jems शामिल हैं।
  • यह ब्रांड अपने बजट फ्रेंडली स्नैक्स बनाने के लिए जानी जाती हैं।

इसी वजह से आज Anmol Biscuit Brand इंडिया में पॉपुलर हो रहा है।

Priya Gold

Priya Gold बिस्किट ब्रांड इंडिया में आज के समय में अपने प्रीमियम क्वालिटी के बिस्किट बनाने के लिए जानी जाती हैं यह बिस्किट ब्रांड आज के समय में भारत की 5 नंबर की सबसे बड़ी बिस्किट ब्रांड में आती है।

यह ब्रांड अपने हर कस्टमर के लिए अलग-अलग फ्लेवर के बिस्किट बनाती है जो लोगों को बहुत पसंद आता है।

Priya Gold Biscuit Flavour and Speciality

यह बिस्किट ब्रांड आज के समय में कई फ्लेवर के बिस्किट बनाती है जिनमें Priya Gold के सबसे पॉपुलर फ्लेवर की बात करेंगे।

  1. Priya Gold ब्रांड की पॉपुलर बिस्किट Marry Lite, Cream Delite, Butter Bite जैसे फ्लेवर शामिल हैं।
  2. साथ ही इस कंपनी के बिस्किट बजट फ्रेंडली भी होते हैं जिससे सभी लोगों को पसंद आता है।

इन्हीं खुबियों की वजह से आज के समय में Priya Gold बिस्किट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

Leave a comment