भारत में हर साल कई कार लांच होता हैं आइए जानते हैं 2025 में Which is the top 5 car company in india के बारे में। भारत में हर कंपनी अपनी बेहतरीन कार के लिए अपने अलग पहचान की वजह से जानी जाती हैं, चलिए जानते हैं Indian car company list के बारे में।
भारत में आटोमोबाइल सेक्टर पिछले कुछ वर्षों में बहुत तेजी से बढ़ रहा है और हर साल कई कार इंडिया में लॉन्च हो रही है।लेकिन कुछ कंपनियां अपने कस्टमर के जरूरत के हिसाब से कार बनाती है जो हमेशा टॉप पर रहती है।जानिए Which brand car is best के बारे में।
1. Maruti Suzuki
मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भारत की सबसे पहली कार बनाने वाली कंपनी है मारूति सुजुकी इंडिया में हर साल 20 लाख कार बनाती है और बेचती है यह कंपनी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचती है। इस कंपनी का प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम और मानेसर में है, इसका एक प्लांट गुजरात में हैं।
इस कंपनी की शुरुआत सुजुकी मोटर कार्पोरेशन और हिन्दुस्तान मोटर्स के साथ हुआ था जो कि भारत में स्वादेशी कार बनाने के लिए था। यह कंपनी मिडिल क्लास के बजट के हिसाब से कार बनाती है ज्यादातर इस कार को खरीदने वाले लोग मिडिल क्लास से होते हैं।
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
- मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto है जिसकी Price 3 लाख से शुरू हो जाता है।
- Wagnor मारुति सुजुकी की इंडिया में बिकने वाली दूसरी कार है, जो भारत में सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं। जिसकी Price 4 लाख से शुरू हो जाता है।
- Balano यह कार इंडिया में हर मिडिल क्लास परिवार सबसे ज्यादा पसंद करता है इस कार को सबसे ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए खरीदते हैं, इसकी Price लगभग 4-5 लाख के बीच है।
- Breeza मारूति कंपनी की एक समय में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार है, यह कार मारुति सुजुकी की Best Selling कार में से एक है। जिसका Price की शुरुआत 7 लाख से होता है।
- Swift मारुति सुजुकी की सबसे पसंदीदा कार में से एक है यह कार हर उम्र के बीच लोकप्रिय है इसकी Price 4-5 से शुरू हो जाती है।
मारुति सुजुकी आज के समय में भारत की नंबर 1 कार निर्माता कंपनी में से एक है यह कंपनी Diesel, Petrol, CNG और इलेक्ट्रिक गाडियां बनाती है साथ में यह कम फ्यूल पर ज्यादा माइलेज देने वाली कार बनाने के मामले में सबसे उपर आती है। यह कंपनी भारतीय कार बाजार में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी है।
बिजनेस से जुड़े वीडियो देखने के लिए क्लिक करें मेरे YouTube Channel पर https://www.youtube.com/@LEZENDZX
2. Hyundai Motors
Hyundai Motors एक कोरियन कंपनी है जो ज्यादातर मिडिल क्लास के बजट के हिसाब से अपनी कार को बनाती है, Hyundai कंपनी की कार अपने माइलेज और Comfortable कार बनाने के लिए जानी जाती हैं और यह इंडिया के साथ साथ कई अन्य देशों में भी अपनी कार को बेचती है। Hyundai Motors ने अक्टूबर 2024 में अपना IPO भी इंडिया में लॉन्च किया था।
Hyunday Motors की शुरुआत 1967 में दक्षिण कोरिया के सियोल में हुआ था। यह कंपनी भारत में 1996 में आई थी यह कंपनी हर साल 19 लाख से ज्यादा कार बनाती है और बेचती है इंडिया में इस कंपनी का प्लांट तमिलनाडु के श्री पेरंबदूर और महाराष्ट्र में है।
Hyunday Motors famous car in india
- Grand i10 nios यह कार भारत में Hyundai Motors कंपनी की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार है,यह एक Compact Hatchback कार है जिसकी शुरुआती Price 592000 है।
- Exter यह Hyundai कंपनी की Micro SUV है जिसकी शुरुआती Price 612000 है, यह सबसे ज्यादा Off roding और Taxi के लिए उपयोग होने वाली कार है जो इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
- Aura कार Hyundai Motors की तीसरी सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कार है यह एक Compact Sedan कार है जिससे यह कार हर मिडिल क्लास की पहली पसंद हैं यह कार Comfort और ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती हैं, जिसकी शुरुआती Price 648000 है।
- Varna कार आज के समय इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है इसकी Front Look और Comfort इसे सबसे ज्यादा पसंद करने लायक बनाता है। इसकी शुरूआती कीमत 11 लाख है जो कि थोड़ा ज्यादा है लेकिन जिस हिसाब से कार है कार की Price कंपनी ने ठीक रखा है।
- Alcazar यह Hyundai कंपनी की 7 Seater SUV कार है जो कि सबसे ज्यादा पहाड़ी क्षेत्रों और OFF Road के लिए इस्तेमाल होती है जिसकी शुरुआती Price 15 लाख से शुरू होती है। जो कि Hyundai कंपनी की Best Selling SUV कार है।
तो यह थी Hyundai कंपनी की कुछ गाडियां जो मार्केट में सबसे ज्यादा Popular है आज के समय में Hyundai कंपनी की मार्केट शेयर देखें तो अगस्त 2024 में 15 प्रतिशत थी जो कि कम और ज्यादा होता रहता है।
3. Tata Motors
टाटा मोटर्स भारत की स्वदेशी कार ब्रांड है जिसकी कार इंडिया में सबसे ज्यादा मजबूत और विश्वसनीय मानी जाती है आज के समय में टाटा मोटर्स इंडिया में तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी में से एक है, टाटा मोटर्स की कार सबसे ज्यादा सेफ मानी जाती है इस कार की Build Quality सबसे अच्छा माना जाता है।
टाटा मोटर्स इंडिया में 1991 से कार बना रही है, आज के समय में टाटा मोटर्स Diesel, Petrol, CNG, और इलेक्ट्रिक कार बना रही है टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी है जो कि भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में सबसे ज्यादा है।
Tata Motors Famous cars
- Tata Nexon टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा Famous कार है यह कार Diesel, Petrol, CNG, और इलेक्ट्रिक Model में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत कीमत 8 लाख से 16 लाख के बीच है
- Nexon कार में काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं और साथ में आपको SUNROOF भी मिलता है यह कार 5 स्टार Rating के साथ आती है।
- Tata Safari टाटा मोटर्स की 7 सीटर SUV है, यह 2 वेरियंट्स में आती है एक 6 सीटर और दूसरी 7 सीटर।
- Safari कार अपने दमदार परफोर्मेंस और प्रीमियम इंटीरियर के लिए जानी जाती हैं, यह कार आज के समय में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
- TATA Harrier एक Mid Size SUV कार है यह कार अपने दमदार लुक की वजह से जानी जाती हैं Tata Harrier लक्जरी कार ब्रांड Land Rover के प्लेटफार्म पर बनी है इसी कारण से लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है
- Harrier कार की शुरुआती कीमत 15 लाख से शुरू होकर 24 लाख एक्सरूम तक जाती है इसमें 2.0 Kryotec Diesel इंजन लगा है।
- Tata Tiago एक Hatchback सेगमेंट की कार है यह कार अपने कम Price और दमदार माइलेज के लिए जानी जाती हैं 4 स्टार रेटिंग के साथ आने वाली Tata Tiago 3 ऑप्शन में आती है।
- Tiago कार Petrol, CNG और इलेक्ट्रिक में। इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख से शुरू होकर 8 लाख तक जाती है।
- Tata Punch टाटा मोटर्स की एक Micro SUV कार है यह कार हाई Ground Clearance और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है
- Tiago कार की शुरुआती कीमत 6 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक जाती है।
Tata Moters Car Basic Knowledge
टाटा मोटर्स की कार अपनी दमदार कम Price, मजबूती, Safety के लिए जानी जाती हैं यह कंपनी लोगों के बजट के हिसाब से कार बनाती है। इस कार कंपनी पर लोग काफी ज्यादा विश्वास करते हैं।
4. Mahindra Car
आज के समय में महिन्द्रा कंपनी भारत में सबसे ज्यादा SUV कार बनाती है और बेचती है, Mahindra कंपनी आज के समय में SUV Market में Leader है। जो कि SUV Market में अपनी मजबूत पकड़ बना कर रखी है।
महिन्द्रा कम्पनी की गाडियां अपने दमदार इंजन और शानदार परफार्मेंस के लिए जानी जाती हैं, इस कंपनी की गाड़ियों को गांव के साथ साथ शहरों में भी काफी पसंद किया जाता है।
Mahindra company famous car
- महिन्द्रा Boloro महिन्द्रा कम्पनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो गांव के साथ साथ शहरों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इसकी शुरुआत Price 9 लाख रुपए है।
- महिन्द्रा स्कार्पियो अपनी दमदार डिजाइन और परफोर्मेंस के लिए जानी जाती हैं इसकी शुरुआती कीमत 13.65 लाख शुरू होती है।
- महिंद्रा Thar यह कार अपनी दमदार डिजाइन और ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती हैं इसकी शुरुआती कीमत 11.40 लाख से शुरू होती है।
- महिन्द्रा XUV 700 यह कार अपनी Advance Future और प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है, इस कार की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए है।
महिन्द्रा कंपनी की ज्यादातर गाडियां ऑफरोडिंग के लिए जानी जाती हैं यह कंपनी सबसे ज्यादा SUV कार बनाती है और बेचती है।
5. KIA Moters
KIA कार कंपनी दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो कि बेहतरीन कार बनाने के लिए जानी जाती है।
यह कंपनी अपनी दमदार डिजाइन और परफोर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।KIA कंपनी आज के समय में SUV, Hatchback और Sedan कार बनाने के लिए जानी जाती हैं, भारत में KIA मोटर्स की शुरुआत 2019 में हुआ था।
KIA Company Famous Cars
- किया सेल टॉस एक एसयूवी कार है जो अपनी बेहतरीन डिजाइन और एडवांस फीचर्स के लिए फेमस है इस की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपए है।
- KIA SENOT एक Compact SUV कार है जो छोटे परिवार के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है, इंडिया में इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है।
- KIA Carrancy एक MUV कार है जो कि बड़े परिवार के लिए सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है, इस कार की शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपए है।
- किया इवी 6 जो कि किया मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार है और किया कि सबसे महंगी कार है इसकी इंडिया में शुरुआती कीमत 63.90 लाख रुपए है।
KIA कार कंपनी पहली ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनी है जो इंडिया में कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी बनी।